आगरालीक्स…रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल ने पर्यावरण संरक्षण के तहत खेलगांव में लगाए 101 पौधे..
रोटरी क्लब आगरा रॉयल के सदस्यों द्वारा आज दयालबाग स्थित खेलगाँव परिसर में एक वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब द्वारा परिसर में 101 पौधों का रोपण किया गया। अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित करने के लिए हमें आज वृहद् वृक्षारोपण करना पड़ेगा।
मुख्य अतिथि खेलगाँव ट्रस्टी मेजर डोनर रो मीरा गुप्ता ने बताया कि शहर के मध्य स्थित खेलगाँव विगत 25 वर्षों से प्राकृतिक वातावरण को संरक्षित रखते हुए खेल गतिविधियां संचालित करता है। सचिव रो सृष्टि जैन द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में शारदा गुप्ता,अपर्णा पोद्दार, हेमलता जैन,सरोज प्रशांत, आरती मेहरोत्रा, संजना शर्मा, रेखा कपूर, जसलीन कौर, नम्रता पेनीकर, उमेश चन्द्र गुप्ता, मनोज आर कुमार, सुनील कपूर, उपेन्द्र सिंह चटवाल, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।