आगरालीक्स…आगरा में रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल ने रोपे 150 फलदार पौधे…
रोटरी क्लब आगरा रॉयल के सदस्यों द्वारा आज प्रातः दयालबाग स्थित बलूनी स्कूल ऑफ़ कम्पटीशन परिसर में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब द्वारा परिसर में 150 फलदार पौधों का रोपण किया गया। अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है इसलिए आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित करने के लिए हमें आज वृहद् वृक्षारोपण करना पड़ेगा।
स्कूल प्रबंधन की ओर से भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। प्रधानाचार्या वन्दना घोष द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में सचिव सृष्टि जैन, कोषाध्यक्ष संजना शर्मा, रेखा कपूर, नम्रता पेनीकर, आराधना गुप्ता, तूलिका बंसल, डॉ आलोक मित्तल, मनोज आर कुमार, सुनील कपूर, विनोद गुप्ता,उदित बंसल आशीष अग्रवाल, शैलेंद्र नाथ शर्मा आदि उपस्थित रहे।