आगरालीक्स….Agra News : आगरा में आज 20 स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है। इसमें एमजी रोड से लेकर पुराने चिम्मनलाल पूड़ी चौराहा भी शामिल है। खबर पढ़कर ही निकलें। ( Agra News : Route diversion for Dr. BR Aambedkar Jayanti Shobhayatra in Agra #Agra )
आगरा में डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आज शोभायात्रा निकलेगी इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। वहीं, भीम नगरी का आयोजन आवास विकास कॉलोनी में हो रहा है, इसके लिए 15 से 17 अप्रैल तक रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
2- चक्की पाट से कोई भी वाहन अम्बेडकर भवन की तरफ नहीं जाएगा।
3- बिजलीघर चौराहे से किसी भी प्रकार का वाहन मदीना होटल की तरफ नहीं जायेगा। यह यातायात फोर्ट रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुये यमुना किनारा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगा।
4- विक्टोरिया पार्क, अमरसिंह गेट की तरफ से आने वाला यातायात बिजलीघर चौराहे की तरफ नही जायेगा। यह विक्टोरिया पार्क तिराहा से शमशान घाट चौराहा होते हुए यमुना किनारा से फोर्ट रेलवे स्टेशन या अपने गन्तव्य को जायेगा। 5- बिजलीघर से संचालित होने वाली बसें दिनांक 14.04.2025 को समय प्रात: 08:00 बजे से दिनांक 15.04.2025 को रात्रि 23:00 बजे तक रामलीला ग्राउन्ड में पार्क की जायेगी और वहीं से संचालित होंगी तथा यमुना किनारे वाले मार्ग से एनएच -19 को जायेंगी।
6- चीरघर चौराहे से बुद्ध विहार, ओलिया रोड, बिजलीघर की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा, यह यातायात बालूगंज पुलिस चौकी होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगा तथा छीपीटोला टंकी चैराहा से कोई भी वाह्न बिजलीघर की तरफ नहीं जायेगा ।
7- सदर भट्टी, मीरा हुसैनी से कोई भी वाहन मदीना होटल तिराहा से चिम्मन ला पूड़ी चौराहा एवं बिजलीघर चौराहा कीतरफ नही जायेगा, यह यातायात कलेक्ट्रेट तिराहा रावली मन्दिर की तरफ से अपने गंतव्य को जायेगा ।
8- रावली मन्दिर गांधी प्रतिमा तिराहे से काजी पाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
9-हाथीघाट से दरेसी नं0 01 व 02 रावत पाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
10- दरेसी नं0-02 पर पैट्रोल पम्प पर बैरिकेडिंग की जायेगी।
11- फ्रीगंज चौराहे पर बैरिकेडिंग कर यातायात को धूलियागंज की तरफ जाने से रोका जायेगा। पाय चौकी वाले मार्ग पर धूलिया गंज पर भी बैरिकेडिंग की जायेगी।
12- एस.एन. इमरजेंसी तिराहे से फब्बारा चौराहे की तरफ काई भी वाहन नहीं जायेगा।
13- हींग की मण्डी तिराहे से कोतवाली फब्बारा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
14- शोभायात्रा के समय ढाकरान चौराहे से सदर भट्टी व कलेक्ट्रेट से सदर भट्टी की तरफ सामान्य यातायात बन्द रहेगा।
15- ईदगाह बस स्टैण्ड से नामनेर की तरफ एवं तोपखाना चौराहे से नामनेर से साई की तकिया चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
16- ईदगाह बस स्टैण्ड से संचालित होने वाली बसें एमजी रोड पर नही आयेंगी। अतः एनएच-19 से आने वाली बसें वाटर वर्क्स, जीवनीमण्डी, यमुना किनारा बालूगंज पुलिस चौकी माल रोड, क्लब चौराहे से सुल्तानपुरा होकर ईदगाह बस स्टैण्ड को जायेंगी। इसी प्रकार जयपुर से आने वाली बसें पथौली नहर से मलपुरा खेरिया मोड़ होकर ईदगाह को आवागमन करेंगी और ग्वालियर जयपुर से आने वाली बसें रोहता नहर से मलपुरा होकर खेरिया मोड़ ईदगाह को आवागमन करेंगी।
17-हरीपर्वत चौराहा एवं सेन्ट जोन्स चौराहा से आने वाले वाहनों को शोभायात्रा के दौरान सुभाष पार्क तिराहे पर रोक दिया जायेगा। इसी प्रकार मधूनगर से आने वाले वाह्नों व मॉल रोड व कैंट स्टेशन रोड़ से आने वाले वाहनों को क्लब चौराहे पर शोभायात्रा के दौरान रोक दिया जायेगा । इसी प्रकार शाहगंज की तरफ से व पचकुईयां से आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन तिराहा श्री हनुमान जी मन्दिर के सामने रोक दिया जायेगा।
18- ईदगाह की ओर से नामनेर चौराहे की तरफ आने वाले वाहन शोभायात्रा निकलने के दौरान कटघर तिराहे पर रोक दिये जायेंगे।
19- आगरा शहर से मधूनगर चौराहा होकर ग्वालियर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाह्न क्लब चौराहा से शमशाबाद रोड होकर जवाहरपुल से शमशाबाद से सैंया होकर अपने गन्तव्य को जा जायेंगें ।
20- ग्वालियर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन रोहता चौराहा से दिगनेर की पुलिया / देवरी पुलिया व मलपुरा की तरफ होकर अपने गन्तव्य को जायेंगें ।