आगरालीक्स ….आगरा में सावन के दूसरे सोमवार पर परिक्रमा के लिए रूट डायजर्वन जारी। रविवार रात से वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
आगरा में सावन के दूसरे सोमवार पर शहर के चारों शिवालयों की परिक्रमा लगाई जाती है, इसके साथ ही बल्केश्वर मंदिर मेला लगता है। 17 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है। इसके लिए रूट डायवर्जन जारी किया गया है। 16 जुलाई की शाम चार बजे से 17 जुलाई को परिक्रमा पूरी होने तक रूट डायवर्जन रहेगा।