Agra News: Route diversion on these routes for 16 hours on March 7…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 16 घंटे के लिए एमजी रोड के 3 किमी. दायरे में हर वाहन की एंट्री रहेगी बंद. साइकिल तक नहीं जाएगी. 7 मार्च को रूट डायवर्जन जारी
7 मार्च को होली और शब ए बरात को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन जारी किया गया है. 7 मार्च को शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक शहर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी. अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि यह व्यवस्था 8 मार्च की सुबह 8 बजे तक रहेगी. 7 मार्च को रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री नहीं खोली जाएगी.
ये रहेगा रूट डायवर्जन
7 मार्च को शाम 4 बजे से सेंट जॉन्स चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक, पचकुइयां से सुभाष पार्क तिराहे तक एंव नालबंद से पचकुईयां तक सभी प्रकार के दोपहिया, तीन पहिया, चार पहिया, इक्का तांगा, साइकिल समेत सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इस मार्ग पर केवल लोग पैदल ही जा सकेंगे.यह व्यवस्था 8 मार्च की सुबह जुलूस की समाप्ति तक रहेगी.
फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन सैंया होकर ग्वालियर की ओर जाएंगे. जयपुर तथा दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर व पथौली होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
ग्वालियर की तरफ से आगरा आने वाले सभी भारी वाहन रोहता नहर से रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी से तोरा चौकी से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे.
फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकत4ा होकर जाएंगे.
आगरा—दिल्ली हाइवे से होकर आने वाला कोई भी भारी वाहन वाटर वक्र्स, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी चौराहा, पत्थर घोड़ा, तोरा चौकी, बमरौली कटारा थाना, बुंदू कटरा, एकता चौकी एवं बोदला से शहर में प्रवेश नहीं करेगा.
मथुरा से हाइवे होकर फिरोजाबाद जाने वाले सभी वाहन निर्बाध जा सकेंगे. फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
अलीगढ़ की तरफ से आने वाला यातायात जिसको फिरोजाबाद जाना है, खंदौली से मुडी चौराहा होकर एत्मादपुर पर नेशनल हाइवे से अपने गंतव्य को जाएगा.
मुड़ी चौराहे से रामबाग को आने वाले सभी भारी वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर व खंदौली होकर जाएंगे.
ग्वालियर से अलीगढ़ की तरघ्फ जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता चौराहे से दिगनेर मार्ग से एकता चौकी से तोरा चौकी से इनर रिंग रोड होते हुए कुबेरपुर व यमुना एक्सप्रेसवे से जाएंगे.