Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News : Route divert in Agra on 8th & 9th August 2022, Full detail #agra
आगरालीक्स…. आगरा में आज और कल संभल कर निकलें, आज पृथ्वीनाथ मंदिर के लिए रूट डायवर्ट किया गया है, सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ रहे हैं ओर कल मोहर्रम के चलते कमला नगर, पालीवाल पार्क से लेकर सेंट जोंस लोहामंडी, सहित कई क्षेत्रों में रूट डायवर्जन रहेगा।
सावन के चौथे सोमवार को पृथ्वीनाथ मंदिर मेला है, इसके लिए शाहगंज क्षेत्र में रूट डायवर्ट किया गया है। सोमवार पूरे दिन रूट डायवर्जन रहेगा, इससे शाहगंज क्षेत्र की तरफ और वहां से आने वाले वाहन जाम में फंस सकते हैं।
दोपहर 12 से दो बजे तक शहर में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा आ रहे हैं, वे दोपहर 12 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे और दो घंटे शहर में ही रहेंगे। इसके चलते भी लोग जाम में फंस सकते हैं।
कल मोहर्रम के लिए रूट डायवर्ज किया गया
वहीं, मंगलवार को मोहर्रम है, इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है। पालीवाल पार्क, सुल्तानगंज की पुलिया, विजय नगर कॉलोनी, रुई की मंडी, लोहामंडी,? यमुना किनारा, सदर भटटी, मीरा हुसैनी तिराहा, हींग की मंडी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, इन्हें दूसरे रास्ते से निकाला जाएगा।
ये है सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरे का कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर राजकीय वायुयान से सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे
12.15 बजे कमिश्नरी चौराहे से हर घर तिरंबा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाएंगे
12.30 बजे पीएसी मैदान में बन रहे डिपो का निरीक्षण करेंगे, पौधा लगाएंगे और मेट्रो ट्रेन के मॉडल का रिमोट से अनावरण करेंगे
12.45 बजे केएनसीसी में चल रहे भारतीय युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे
दोपहर दो बजे खेरिया एयरपोर्ट से रवाना होंगे