आगरालीक्स…आगरा होकर जाने वाली वंदेभारत ट्रेन में पत्थर मारने वाला पकड़ा गया. बोला—मजा आता था, अब इस मजे की मिली ये सजा….
आगरा होकर गुजरने वाली हाईस्पीड ट्रेनों जैसे वंदे भारत, गतिमान, राजधानी में पत्थर मारने वाला आरोपी आरपीएफ ने पकड़ लिया है. ट्रेनों के कांच को पत्थर मारकर तोड़ने वाले इस आरोपी का नाम वीरेंद्र कुमार है. यह रुनकता और कीठम के बीच गुजरने वाली ट्रेनों को शिकार बनाता था. बुधवार शाम को इसने राजधानी ट्रेन पर भी पत्थर फेंके थे. देर रात आरपीएफ ने इसे कीठम के पास से अरेस्ट कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे ऐसा करने में मजा आता था. कोर्ट में पेश करने के बाद इसे जेल भेज दिया गया है.
आगरा कैंट आरपीएफ निरीक्षक शिशिर झा ने बताया कि लंबे समय से हाईस्पीड ट्रेनों, वंदे भारत, राजधानी, गतिमान एक्सप्रेस में पत्थर मारने की शिकायतें आ रही थीं. टीमें लगातार इन पत्थर मारने वालों की तलाश में जुटी थीं. बुधवार शाम को राजधानी मुंबई ट्रेन पर थी पत्थर मारे गए थे जिसमें ट्रेन के कोच संख्या ए—3 की बर्थ नंबर 17 का कांच टूट गया था. इससे एक दिन पहले भी गतिमान और शताब्दी पर भी पत्थर बरसाए गए थे. पकड़े गए आरोपी का नाम वीरेंद्र कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवाीस थाना डौकी गांव बिलहनी है.
आरोपी वीरेंद्र कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह शौकिया तौर पर ट्रेनों में पत्थर मारता था. उसे ऐसा करने में मजा आता था. खासकर एसी ट्रेनों पर पत्थर मारता था क्योंकि इनके कोचों में लगे कांचों को तोड़ने में उसे मजा आता था.