Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Rs 1399 Crore Medicity near Inner Ring Road Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में मेडिकल टूरिज्म के लिए 1399 करोड़ में मेडिसिटी विकसित की जाएगी, एयरएंबुलेंस की सुविधा भी होगी, डीपीआर हो रही तैयार। जानें।
यमुना एक्सप्रेस वे को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जोड़ रहे इनर रिंग रोड पर एत्मादपुर में 119.23 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है, इस जमीन पर मेडिसिटी विकसित की जाएगी। मेडिसिटी में हॉस्पिटल बनेंगे, क्लीनिक के लिए प्लाट आवंटित किए जाएंगे। पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज भी खुलेंगे। इसके साथ ही डाक्टरों के रहने के लिए भी प्लाट आवंटित किए जाएंगे।
1399 करोड़ का प्रोजेक्ट
एडीए ने मेडिसिटी विकसित करने के लिए 1399 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस 1399 करोड़ से रोड और अंडरपास, पानी, सीवर लाइन, फुट ओबर ब्रिज तैयार किए जाएंगे। एडीए मेडिसिटी में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के बाद जमीन उपलब्ध कराएगा।
हेलीपैड भी बनेगा, मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा
मेडिसिटी में हेलीपैड भी बनाया जाएगा, हेलीपैड पर एयरएंबुलेंस को उतारा जा सकेगा। मेडिसिटी विकसित होने से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, लोग यहां आ जा सकेंगे।