आगरालीक्स…Agra News : सिगरेट और तंबाकू का सेवन युवा ना करें, इसके लिए सख्ती, खुले में सिगरेट पीने, स्कूल के पास सिगरेट और तंबाकू की बिक्री पर जुर्माना। ( Agra News : Rs 200 fine for smoking in Public Place & Sale Tobacco near school’s)
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 24 सितंबर 2024 से 2 माह तक चलने वाले “तंबाकू मुक्त युवा अभियान“ का संचालन जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्कूल/कॉलेज/विद्यालयों से 100 गज के अंदर तंबाकू उत्पादों से निर्मित उत्पादों को बेचने वाले दुकानों के कोटपा एक्ट के अंतर्गत पुलिस टीम के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चालान काट कर 200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
अभियान में विद्यालयों के सभी छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों/दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही विद्यार्थियों में जानकारी के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन कर खेलकूद नृत्य आदि के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज विद्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त करने के उद्देश्य से आस-पास के 100 यार्ड की दूरी में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर रोकने की कार्यवाही करते हुए चालान व जुर्माना की कार्यवाही की गई।