DBRAU, Agra : AUTA opposes Youth festival#Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के युवोत्सव का औटा ने किया बहिष्कार, प्रवेश के लिए आईडी कार्ड की नहीं हुई जांच। ( DBRAU, Agra : AUTA opposes Youth festival)
औटा ने विवि की सेमेस्टर परीक्षा ओएमआर पर कराने का विरोध कर रहा है। औटा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक विवि ओएमआर पर परीक्षा कराने के निर्णय को वापस नहीं लेता, तब तक वे विवि के किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे। इसमें परीक्षा के लिए पेपर सेट करना, युवोत्सव और दीक्षांत समारोह का बहिष्कार तक शामिल है। पिछले दिनों में औटा के विरोध के चलते खेल प्रतियोगिता में टीम लौट आयी थी। इसके साथ ही शिक्षकों ने पेपर सेट करने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार को औटा के बहिष्कार का असर युवोत्सव में भी दिखा। पिछले सालों में जहां सभी बड़े महाविद्यालयों से शिक्षक युवोत्सव की विभिन्न जिम्मेदारियों को संभालते थे और मौजूद रहते थे। इस बार कोई भी शिक्षक युवोत्सव में शामिल नहीं हुआ.
उधर, आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश की बदली व्यवस्था शुक्रवार से लागू नहीं हो सकी। सभी परिसरों में प्रवेश पूर्व स्थिति में हुआ। व्यवस्था में बदलाव सिर्फ जेपी सभागार में दिखा। यहां पर सुबह से ही छात्रों को पहचान पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया गया। इसके चलते विभिन्न संस्थान और कॉलेजों से आए छात्रों को परेशानी भी हुई। ऐसे में उन्हें प्रवेश संस्थान की ओर से दिए गए प्रतिभागिता पत्र के आधार पर दिया गया।