आगरालीक्स…आगरा के एक स्कूल में कूड़े में आग लगाने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. छीपीटोला मार्केट में भी अभियान चलाकर 55 हजार रुपये वसूले गए
आगरा नगर निगम की प्रवर्तन दल द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. गुरुवार को छीपीटोला मार्केट में अधोहस्ताक्षरी एवं पर्यावरण अीिायंता के नेतृत्व में औचक छापामार कार्यवाही की गई. इस दौरान अभियान में 18 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करते हुए इस पर 54 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया. इसके अलावा यहां अतिक्रमण के रूप में एक हजार रुपये भी वसूले गए.

इसके अलावा हरीपर्वत चौराहे के पास बने विक्टोरिया गल्र्स स्कूल में एक व्यक्ति द्वारा कूड़े में आग लगा दी गई थी जिसको प्रवर्तन दल एवं एसएफआई सुदेश यादव द्वारा तत्काल जलती आक को बुझावया गया तथा आग लगाने वाले व्यक्ति से एनजीटी के तहत 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. कुल जुर्माना 75 हजार रुपये वसूल कर नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया. मौके पर प्रवर्तन दल एवं एसएफआई योगेंद्र कुशवाह एवं सुदेश यादव मौजूद रहे.
