Agra News : Rs 25 Lakh chauth demanded from builder, FIR
आगरालीक्स …आगरा में बिल्डर से 25 लाख रुपये की मांगी चौथ, जान से मारने की दी धमकी।
आगरा के संजय प्लेस के रहने वाले रविंद्र अग्रवाल बिल्डर हैं वे कुशाग्र इंफ्रा डेवलपर्स के डायरेक्टर हैं। पुलिस में शिकायती में कहा है कि 2020 से 2023 तक सेक्टर सात आवास विकास कॉलोनी निवासी अनिल ने उनकी रियल एस्टेट कंपनी में काम किया, अनिल ने अपनी पत्नी अर्चना सिंह से भी काम करवाया। इसके बाद अलीगढ़ की रहने वाली नूतन शर्मा को भी कंपनी में रखवा दिया। आरोप है कि अनिल और नूतन कंपनी के काम की बात कहर कई घंटे तक गायब रहते थे, कंपनी के लिए सेल्स का काम कर रहे थे कंपनी को काफी नुकसान हुआ। ठीक तरह से काम नहीं किया गया।
दस्तावेज गायब करने का आरोप
आरोप है कि अनिल, अर्चना नूतन और दो अन्य कर्मचारियों ने वेतन और कमीशन बढ़ाने की मांग की, इन्कार करने पर नक्शे से संबंधित दस्तावेज गायब कर दिए। 25 लाख रुपये चौथ मांगी, मना करने पर जाने से मारने की धमकी दी। थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई की जाएगी।