आगरालीक्स…आगरा में 1.36 करोड़ रुपये लेकर फरार कर्मचारी पर 25 हजार रुपये का इनाम. रिश्तेदारों के पास मिल चुके हैं 85 लाख…
9 दिन से कंपनी कर्मचारी 1.36 करोड़ रुपये लेकर फरार है लेकिन पुलिस अभी तक इसके पास तक नहीं पहुंच चुकी है. हालांकि पुलिस ने फरार कर्मचारी के रिश्तेदारों को अरेस्ट कर उनसे 85 लाख रुपये की रकम भी बरामद कर ली है लेकिन मुख्य आरोपी विवेक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. 27 दिसंबर से फरार इस कर्मचारी पर पुलिस ने अब 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. 31 दिसंबर को पुलिस ने विवेक के 6 रिश्तेदार जिनमे मामा और ममेरे भाई शामिल हैं, को अरेस्ट कर उनके पास से 85 लाख रुपये बरामद किए थे. इन सभी को जेल भेजा गया है. पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी विवेक की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस आरोपी विवेक की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही है.
ये है पूरा मामला
आगरा में टोरंट, वोडाफोन सहित कई कंपनी का बिंग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बैंक में जमा कराया जाता है. कंपनी के शाखा प्रबंधक शशिपाल यादव का कहना है कि टोरंट, वोडाफोन सहित कई कंपनियों का कैश एकत्रित करने के बाद बैंक में जमा कराया जाता था. कंपनी का कर्मचारी सदर निवासी विवेक कुमार बैंक आफ बड़ौदा की सांई की तकिया स्थित करेंसी चेस्ट में कैश जमा कराने के लिए गाड़ी से जाता था. मंगलवार को विवेक कुमार एक बॉक्स में 1.36 करोड़ कैश लेकर करेंसी चेस्ट के लिए निकला. उसके साथ चालक राजवीर, कर्मचारी पुष्पेंद्र, बॉबी यादव के साथ ही सुरक्षाकर्मी केशव और रामनिवास थे. विवेक को 1.36 लाख कैश के साथ बैंक में छोड़कर वैन से अन्य साथी चले गए.
बैंक में पता चला कि कैश नहीं जमा हुआ है शाम तक विवेक कुमार ने कंपनी में कैश जमा होने की जानकारी नहीं दी. कंपनी के शाखा प्रबंधक शशिपाल यादव ने बैंक में फोन कर कैश के बारे में जानकारी ली, उन्हें बताया गया कि कैश जमा नहीं हुआ है. इससे खलबली मच गई. विवेक कुमार को फोन किया गया लेकिन उसका फोन स्विच आफ था.
सीसीटीवी में दिखाई दिया कैश से भरा बैग ले जाते हुए
इस मामले में थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है. डीसीपी सिटी विकास कुमार का मीडिया से कहना है कि बैंक के सीसीटीवी चेक किए गए, सीसीटीवी में कर्मचारी बॉक्स से कैश बैग में रखते हुए दिखाई दे रहा है. वह बैंक से बाहर निकला और किसी के साथ बाइक पर कैश से भरा बैग लेकर चला गया. उसके घर भी पुलिस पहुंची लेकिन वह घर नहीं पहुंचा है. पुलिस जांच में जुटी है.