Australia’s Usman Khawaja close to double century, chances of New Zealand-Pakistan draw increase
नईदिल्लीलीक्स…आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का शतक, उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक के करीब। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दूसरा टेस्ट के ड्रा के आसार और बढ़े।
आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 475 रन
आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में आस्ट्रेलिया की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है। आस्ट्रेलिया ने आज खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 475 रन बना लिए हैं।
स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ा
स्टीव स्मिथ 104, लाबुशाने 79, ट्रेवस हेड 70, वार्नर10 रनबनाकर आउट हुए हैं। उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक की दहलीज पर खड़े हैं, वह 195 रन पर नाबाद है। आस्ट्रेलिया संभवतः कल उनके दोहरे शतक के बाद पारी घोषित कर सकता है।
पाकिस्तान ने आज कुछ विकेट जल्दी चटकाए

दूसरी ओर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में चाय तक चार विकेट पर 151 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड की बढ़त 192 रन की हो गई थी। दूसरी पारी में अब तक के सबसे बड़े स्कोरर लैथम 62 और विलियमसन ने 41 रन थे।