आगरालीक्स…. आगरा में 300 करोड़ के गुलाबी यानी दो हजार के नोट बदले जा चुके हैं। 30 सितंबर के बाद नोट नहीं बदले जाएंगे। दो हजार के नोट से जमकर खरीदारी।
आरबीआई द्वारा दो हजार के नोट चलन से बाहर किए गए हैं। दो हजार के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। नोट बदलने के लिए शुरूआत में लोगों की संख्या अधिक दिखी, इसके बाद लोगों ने बैंक जाने की जगह इलेक्ट्रोनिक आइटम, ज्वैलरी खरीदने के साथ ही बिल जमा करने पर दो हजार के नोट से भुगतान करना शुरू कर दिया।
518 बैंकों में जमा हुए 15 लाख नोट
जिले में 518 बैंक हैं। इन बैंकों में दो हजार के 15 लाख नोट जमा हो चुके हैं, इस तरह 300 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। नोट बदलने के साथ ही लोगों ने दो हजार के नोट से खरीदारी भी खूब की।
नोट बदलने के लिए तीन दिन
30 सितंबर तक ही दो हजार के नोट बदले जा सकते हैं, अब तीन दिन ही रह गए हैं। ऐसे में लोग दो हजार के नोट से खरीदारी कर रहे हैं। जमकर बिक्री करने के लिए बड़े दुकानदार दो हजार के नोट ले रहे हैं जबकि छोटे दुकानदारों ने दो हजार के नोट लेना बंद कर दिया है।