Agra News: Ganpati will be immersed in Agra with a promise to come again…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बप्पा के जयकारे. आज होगा विसर्जन, यमुना घाट पर बनाए गए कुंड
गणेश चतुर्थी को घर—घर पधारे मंगलमूर्ति को आज पूरे उत्साह और उमंग के साथ विदाई दी जाएगी. अनंत चतुर्दशी के दिन आज बप्पा को अगले साल फिर से आने का न्यौता देकर विदा किया जाएगा. घर—घर, कॉलोनी, मोहल्लों में इस समय बप्पा के ही जयकारे लग रहे हैं. आगरा के पंचरत्न अपार्टमेंट और पुष्पांजलि एक्सटेंशन में भी भगवान श्रीगणेश विराजित हैं. बीते रोज यहां भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें देश के लिए व समाज के लिए गणेश जी से मंगल कामना की और इस भंडारे में शामिल हुए समाज सेवक और लायंस क्लब इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, बबीता चौहान, अजय गर्ग, राजेश सक्सैना, राजीव सक्सैना उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के आयोजक सिद्धांत सक्सेना, केशव गर्ग, यश गर्ग, उज्ज्वल सक्सेना, अभिषेक गर्ग, कुशाग्र डंडोंना, नामेंद्र का सहयोग रहा. आज शाम को चार बजे बैंड बाजे के साथ बप्पा को विदाई दी जाएगी.
यमुना घाटों पर बनाए गए कुंड
आगरा में जगह—जगह गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है. पूरे शहर में गणपति उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनायाग या है. आज विघ्नहर्ता का विजर्सन किया जाएगा. भक्तों की श्रद्धा और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नगर निगम ने भी यमुना घाओं पर गणपति विसर्जन के लिए खास तैयारी की हुई है. नगर निगम ने आगरा के तीन प्रमुख घाट पर दो—दो कुंड बनाए हैं जो भी लोग अपने गणपति का विसर्जन करने के लिए आएंगे उन्हें नगर निगम द्वारा बनाए गए कुंड में ही गणपति विसर्जित करने होंगे. आगरा के दशहरा घाट, बल्केश्वर घाट और हाथीघाट पर नगर निगम द्वारा कुल छह कुंड बनाए गए हैं. इन कुंडों की गहराई करीब 5 से 7 फीट है और चौड़ाई करीब 30 फीट है. एक तरफ बड़े कुंड है तो एक तरफ छोटे. आगरा के सर्वाधिक बड़े गणपति का भी विसर्जन इन कुंडों में किया जा सकता है. इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख घाटों पर व्यवस्थाएं की गई हैं.