Agra News : Rs 300 crore loan taken by ADA for greater Agra, Work not start #agra
आगरालीक्स…. ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर आगरा बसाने के लिए एडीए ने 300 करोड़ का लोन ले लिया, लेकिन अब कुछ नहीं हो रहा है।
इनर रिंग रोड के पास 612 हेक्टेयर में बसना है ग्रेटर आगरा।
एडीए द्वारा इनर रिंग रोड के पास 612 हेक्टेयर जमीन पर ग्रेटर आगरा विकसित करने की कवायद एक साल पहले की गई थी। इसके लिए एडीए ने बैंक आफ महाराष्ट्र से 300 करोड़ रुपये का लोन ले लिया। मगर, अभी तक ग्रेटर आगरा विकसित करने के लिए किसानों से जमीन नहीं ली गई है, जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

ग्रेटर आगरा में एक ही जगह मिलना था सबकुछ
ग्रेटर आगरा में एक ही जगह सब कुछ मिलना था, एडीए द्वारा बुनियादी सुविधाएं विकसित करनी थी। ग्रेटर आगरा में प्लाट और मकान की बिक्री की जाती, मल्टीप्लेक्स के साथ ही हॉस्पिटल भी बनते, इसकी प्लानिंग की गई थी।
मामला अटका, मुआवजा बढ़ा
एक साल से मामला अटका हुआ है। इस बीच किसानों ने मुआवजा भी बढ़ा दिया है। अब किसान सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
ये है कहना
एडीए वीसी चर्चित गौड़ का मीडिया से कहना है कि ग्रेटर आगरा की योजना में एडीए जमीन का भौतिक कब्जा लेने की योजना पर काम कर रहा है। विचार चल रहा है कि कब्जा एक साथ लिया जाए या चरणबदृध तरीके से हो।