आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में नकल पकड़ने के लिए सीसीटीवी ना जोड़ने पर केंद्रों पर 50 50 हजार जुर्माना, एक ने छात्रों को दिखाया छात्र, केंद्र निरस्त। ( Agra News : Rs 50000 fine on 4 college for not link CCTV with DBRAU, Agra semester exam#Agra )
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 नवंबर से चल रहीं हैं। चार कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने एक सप्ताह बीतने के बाद भी नियंत्रण कक्ष से अपने कैमरे लिंक नहीं करवाए हैं। इसमें फिरोजाबाद के 3 और मथुरा का 1 कॉलेज शामिल है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया सीसीटीवी लिंक लन करवाना बेहद आपत्तिजनक है। इन चारों पर 50-50 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया गया है। साथ ही दो दिन के अंदर नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरा लिंक न करवाने पर इन परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन किसी कीमत पर नकल नहीं होने देगा। नकल विहीन परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से जुड़े रहने को कहा गया है। अगर परीक्षा के दौरान किसी परीक्षा केंद्र का सीटीसीवी कैमरा बंद पाया जाता है तो ऐसे कॉलेजों को चिह्नित कर 50 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया जाएगा।
इन पर लगाया गया है 50 हजार का जुर्माना
- महर्षि दयानंद महाविद्यालय, सिरसागंज, फिरोजाबाद (कोड 268)
- ग्रामोदय महाविद्यालय, एका, फिरोजाबाद (कोड 499)
- श्रीमती विनोद देवी महाविद्यालय, एका फिरोजाबाद (कोड 638)
- श्री प्रहलाद मुखिया महाविद्यालय जतीपुरा रोड, गोवर्धन, मथुरा (कोड780)
अब कैमरा बंद मिला तो लगेगा 50 हजार का जुर्माना
छात्रों को दिखाया छात्राएं
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि श्री राम चरन सिंह महाविद्यालय, जटौरा बल्देव मथुरा में कालेज का स्वकेंद्र बनाने के साथ ही डीएनवी कालेज सादाबाद रोड, जटौरा बल्देव का केंद्र बनाया गया था। केंद्र के सीसीटीवी की जांच की गई तो छात्राओं से ज्यादा छात्र परीक्षा कक्ष में दिखाई दिए। सीसीटीवी में पुष्टि होने के बाद श्री राम चरन सिंह महाविद्यालय, जटौरा बल्देव परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया है, इस कालेज के साथ ही दूसरे कालेज का केंद्र बदल दिया है। गुरुवार को बदले हुए केंद्रों पर परीक्षा होगी।