आगरालीक्स…… ये क्या भाई, आगरा के आंबेडकर विवि के टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट संस्थान के छात्रों के बीच चले लाठी डंडे, परीक्षा देने पहुंचे थे और मारपीट करने लगे। एक छात्र निलंबित।
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के संस्कृति भवन, सिविल लाइंस में आईटीएचएम सहित कई संस्थान संचालित हैं। आईटीएचएम के बीए वॉकेशनल के छठवें सेमेस्टर के छात्र रितिक कुमार का आरोप है कि वह बुधवार को संस्थान में परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे, परीक्षा एक बजे खत्म हो गई। वह आईटीएचएम से बाहर निकला तभी बीए वॉकेशनल छठवें सेमेस्टर के कान्हा मुदगल अपने साथ बाहरी मोहित यादव, कर्मचारी बघेल को लेकर पहुंच गया।
लाठी डंडों से पीटने का आरोप
रितिक कुमार का आरोप है कि कान्हा मुदगल और उसके साथियों ने लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इससे रितिक के सिर में चोट लग गई।
अभद्रता करने पर हुई मारपीट
कान्हा मुदगल का कहना है कि रितिक ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की।
कान्हा मुदगल निलंबित, थाने में दी तहरीर
इस मामले में आईटीएचएम के निदेशक प्रो. लवकुश मिश्रा और चीफ प्रोक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने प्रारंभिक जांच के बाद कान्हा मुदगल को निलंबित कर दिया है। पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।