SP President Akhilesh Yadav’s convoy collided with each other in
Agra News: Sakhi Mahila Mandal celebrated New Year with games and dance…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की सखी महिला मंडल ने गेम्स और डांस के साथ किया न्यू ईयर सेलिब्रेट.
आगरा की सखी महिला मंडल ने नववर्ष 2023 खेल और डांस के साथ सेलिब्रेट किया. बफेज रेस्टोरेंट में आयोजित इस नववर्ष उत्सव की अध्यक्षता शीलू गुप्ता ने की और उनका सहयोग मनीषा गुप्ता, सोनल गुप्ता, मोहिनी गुप्ता, दीपा गुूप्ता और जॉली गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में न्यू ईयर क्वीन गीता गुप्ता को चुना गया और दूसरे स्थान पर पिंकी गुप्ता को उपहार देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान पेपर ग्लास गेम, रिंग गेम, नए तरह का तंबोला गेम भी खेला गया. पेपर ग्लास गेम में रूबी गुप्ता और मधु गुप्ता तो रिंग गेम को सोनल गुप्ता व सुमन गुप्ता ने जीता. नए तरह के तंबोला गेम ने सभी महिला सदस्यों को परेशान किया. नाच गाने के साथ दीप्ति, सोनिका, रजनी, रचना, आशु, मोनिका, सोनू, पूजा अनुजा, तनुजा, ममता, प्रियंका और अन्य सखियों ने नववर्ष 2023 का स्वागत किया.