Agra News: Sale of houses starts in Phase 2 of residential society Dwarkesh Grand in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आवासीय सोसाइटी द्वारकेश ग्रांड के फेस 2 में बिक्री शुरू. 200 आवासों होगी बिक्री. जानिए कीमत, सुविधाएं और बुकिंग की जानकारी
आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित कुण्डौल में आवासीय सोसाइटी द्वारकेश ग्राण्ड के फेस 2 में आवासों की बिक्री आज से शुरू हो गई है. दीनदयाल लोक आवास योजना के तहत निर्मित किए गए फेस 2 का शुभारंभ आज किया गया. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया.
राकेश मंगल द्वारा बताया गया कि द्वितीय चरण में लगभग 200 आवास है जिसकी रू0 22.99 लाख से शुरू होती है. कम्पनी द्वारा पहले से ही क्लब हाउस जिसमे, स्पा जिम, गेम जोन, कैन्टीन, कैफे मंदिर, पार्क इत्यादि की निर्माण करवा दिया गया है जो कि ग्राहकों को बहुत ही पसन्द आ रहे है. आये हुऐ आगुन्तकों को गोल्फ कार द्वारा साइट विजिट करवायी जा रही है.
शुभारम्भ के शुभ अवसर पर शाशंक अग्रवाल, आशिश मंगल निखिल अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, हनुमंत सिंह इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे.