Agra News : Pollution in Agra once again raised concerns…#agra
Agra News : Sample Taken from Bhagat Halwai, Dayalbagh after complaint in sweets #Agra
आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में भगत हलवाई, दयालबाग के 1200 किलो के काजू के लड्डू में दुर्गंध आने की शिकायत पर लिए गए सैंपल। (Agra News : Sample Taken from Bhagat Halwai, Dayalbagh after complaint in sweets)
नोएडा की रहने वाली दिव्या शर्मा दयालबाग में आईं थी, उन्होंने हीराबाग दयालबाग स्थित भगत हलवाई से 1200 किलो के काजू के लड्डू में से 250 ग्राम काजू के लड्डू लिए। घर पहुंच कर काजू के लड्डू निकाले, उनमें दुर्गंध आ रही थी।
सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
काजू के लड्डू खराब होने पर दिव्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल दिया। भगत हलवाई के संचालक का मीडिया से कहना है कि दिव्या शर्मा को एसेंस के कारण समस्या हो सकती है, काजू के लड्डू को वापस लेकर 300 रुपये वापस कर दिए थे।
एफएसडीए की टीम ने लिए सैंपल
बुधवार को एफएसडीए की टीम भगत हलवाई, दयालबाग पहुंची। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी का कहना है कि काजू सेव, काजू अनारकली और सौंप के सैंपल लिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।