आगरालीक्स…चार साहिबजादों को नमन करने के लिए आगरा में स्कूली बच्चे बनाएंगे मानव श्रृंखला. सम्मानित किए जाएंगे चार बच्चे
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों एवम उनकी माता गुजर कौर की शहादत को नमन करने के लिए आगरा की एमजी रोड पर सुखमनी सेवा सभा के तत्वाधान मे पिछले चार सालों से बन रही बच्चों की श्रृंखला इस बार भी 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से स्कूलों की संस्था अप्सा, नप्सा एवम अस्वा के सहयोग से एमजी रोड पर बनाई जा रही है। इस बार आगरा कॉलेज ग्राउंड से भगवान टॉकीज चौराहे तक बनाई जाएगी।
सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस बार भी एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल(अप्सा), नप्सा एवम अस्वा के अंतर्गत आने वाले स्कूल (प्रील्यूड, सेंट एंड्रयूज, डा एम पी एस स्कूल,होली लाइट, गायत्री स्कूल, होली पब्लिक स्कूल ,सचदेवा मिलेनियम स्कूल एवम सिक्ख समाज के आधीन आने वाले स्कूल डी बी संतोख सिंह इंटर कालेज, श्री गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल, मिल्टन पब्लिक स्कूल,होली लाइट, रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, एमडी जैन इंटर कॉलेज, श्री रामकृष्ण कॉलेज खंदारी के अतिरिक्त संत राम कृष्ण कन्या महाविद्यालय के बच्चे बच्चियां भाग लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक बंटी ग्रोवर ने बताया कि इसमे बच्चों के हाथों मे साहिबजादों की शहादत को दर्शाते हुए पोस्टर होंगे। चारों साहिबजादों के नाम बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवम बाबा फतेह सिंह जी के नाम से चार स्टूडेंट्स जिन्होंने समाज के किसी भी क्षेत्र मे अपना अतुलनीय योगदान दिया है उनको भी सम्मानित किया जाएगा।
श्रृंखला में शामिल होने के लिए और स्कूल भी इसमें भाग ले सकते हैं जिसके लिए बंटी ग्रोवर
9897220463, वीर महेंद्र पाल सिंह 9719611666 एवं रिंकू गुलाटी 9837162212 को 20 दिसंबर तक भेज सकते है।इसी संदर्भ मे आज पोस्टर का भी विमोचन किया गया। जिसमे वीर महेंद्र पाल सिंह,बंटी ग्रोवर,रिंकू गुलाटी,मनीष नागरानी,गुरमुख ब्यानी,बाबू व्यानी,योगेश कुमार गोरू आदि शामिल रहे।