Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News: Challenger 2023 started in Dr. MPS Group of Institutions, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शुरू हुआ चैलेंजर 2023. खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न संकायों के 1000 से अधिक स्टूडेंट्स करेंगे प्रतिभाग
डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता (चैलेन्जर 2023) का आज से आयोजन संस्थान व डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के खेल मैदान में हुआ। चैलेन्जर 2023 का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर व चयनकर्ता केके शर्मा, संस्थान के निदेशक ने दीप प्रज्वलित करके की। संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने अपने संबोधन में प्रतियोगिता को सभी छात्र/छात्राओं के लिए जरूरी बताते हुए शुभकामनाऐं दीं तथा कहा कि हमारा संस्थान छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के साथ शारीरिक कौशल एवं प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेल भावना का संचार करने का प्रयास करता है।
मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व क्रिकेटर केके शर्मा ने सभी को प्रेरित करते हुए अपने पसंदीदा खेल में कैरियर बनाने के लिये जरुरी टिप्स दिये। डायरेक्टर एकेडमिक डा. विक्रांत शास्त्री ने तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया। चैलेन्जर 2023 के कॉर्डीनेटर हिमांशु आर्या के निर्देशन में क्रिकेट प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताऐं संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के डीन मीडिया रिलेशन्स डॉ प्रवल प्रताप सिंह ने किया। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. अनूप कुमार गोयल ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न संकायों के 1000 से अधिक छात्र/छात्रायें प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर डीन मार्केटिंग सन्दीप सक्सेना, डीन एडमिनिस्ट्रेशन चन्द्रशेखर, प्रबन्धन संकाय के विभागाध्यक्ष राहुल शर्मा, आईटी एचओडी आमेंन्द्र सिंह, बायोटेक के विभागाध्यक्ष डॉ. खालिद हुसैन सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।