Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Agra News : School classroom floor collapse in rain in Agra #Agra
आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में बारिश में दो स्कूलों के क्लासरूम की छत गिरी, फोटो देख कर सहम गए लोग, जिस क्लासरूम की छत गिरी उसमें बच्चे तो नहीं पढ़ते थे यह पता लगाया जा रहा है। रात में छत गिरने के कारण बड़ा हादसा बच गया। (Agra News : School classroom floor collapse in rain in Agra)
आगरा में मंगलवार रात को अचानक मौसम बदल गया, बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे कलक्ट्रेट के पीछे स्थित शोबिया इंटर कॉलेज और सगीर फातमा कॉलेज के क्लासरूम की छत गिर गई।
फोटो देखकर सहमे लोग
रात में हुई बारिश में दोनों स्कूलों के क्लासरूम की छत गिर गई, सुबह स्कूल खुलने पर छत गिरने की जानकारी हुई। स्कूल के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इन फोटो को देख लोग सहम गए हैं।