Agra News : School’s Summer Vacation start in Agra, registration for summer camp start #agranews
आगरालीक्स आगरा के स्कूलों में हिप हिप हुर्रे सुनाई देने लगा है। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही कोरोना के दो साल बाद शहर में बच्चों के लिए समर कैंप लगने लगे हैं। समर कैंप में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।

आगरा के कान्वेंट और मिशनरी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी शुरू हो गई है। सेंट कानरेडस स्कूल में नर्सरी से यूकेजी के छात्रों की गर्मियों की छुट्टी कर दी गई हैं। कक्षा एक से आगे की क्लासेज के छात्रों की गर्मियों की छुट्टी 22 मई से हो जाएगी। इसके साथ ही शहर के अन्य मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों की गर्मियों की छुट्टी मई के अंतिम सप्ताह से शुरू हो रही हैं। कुछ स्कूलों में मई के अंत तक भी कक्षाएं चल सकती हैं।
सरकारी स्कूलों में 21 मई से छुट्टी
वहीं, सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी 21 मई से शुरू हो रही हैं। गर्मियों की छुट्टी के लिए बच्चों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। छुट्टी में मिलने वाले होम वर्क को जल्द पूरा करने के बाद बच्चे घूमने की भी प्लानिंग कर रहे हैं।
समर कैंप में होने लगे रजिस्ट्रेशन
कोरोना काल में दो साल तक शहर में समर कैंप नहीं लगे थे। लेकिन अब कोरोना का संक्रमण कम है। ऐसे में समर कैंप भी लग रहे हैं। क्रिकेट, बैडमिंटन सहित स्पोटर्स के साथ ही हॉबी क्लासेज भी शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।