Agra News: Scooty stealing gang caught in Agra, 3 arrests, 6 scooties were also found…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्कूटी चुराने वाला गैंग पकड़ा. तीन अरेस्ट, 6 स्कूटियां भी मिलीं. एकेडमी में हुई चोरी का भी खुलासा
आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने स्कूटियां चुराने वाले गैंग को पकड़ा है. गैंग के दो साथी आगरा के रहने वाले हैं तो वहीं तीसरा साथी फिरोजाबाद का है जो कि चोरी की गई स्कूटियों को खरीदता था. पुलिस ने इनके पास से छह स्कूटियां भी बरामद की हैं. इसके अलावा पुलिस ने कम्प्यूटर एकेडमी में चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को अरेस्ट किया है.
ये है पूरा मामला
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना हरीपर्वत पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो शातिर पकड़े. इनके नाम शाकिर कुरैशी और मुस्तकिम हैं. ये दोनों हरीपर्वत क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. दोनों अलग—अलग क्षेत्रों में स्कूटी चोरी किया करते थे. उनकी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदलकर चोरी की गई स्कूटी से ही दूसरी स्कूटी चोरी करने के लिए जाते थे. चोरी की गई स्कूटियों को ये फिरोजाबाद में अपने दो साथी को दे देते थे. दोनों कबाड़ी का काम करते हैं. पुलिस ने एक आरोपी मोहम्मद आमिर को अरेस्ट किया है जबकि दूसरा फरार है. पुलिस ने इनके पास से छह स्कूटियां बरामद की हैं.

वहीं पुलिस ने श्री टॉकी के पास स्थित एकेडमी में 17 फरवरी को हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम दीपू प्रजापति और गफ्फार खां हैं. इन्होंने एजेड एकेडमी से लैपटॉप और दीवानी चौराहे के पास स्थित शोरूम से एसी का कॉपर वायर चोरी किया था. इनके पास से चोरी के लैपटॉप बरामद किए गए हैं. कब्जे से 02 लैपटॉप, 04 लैपटॉप चार्जर,01 माउस व 08 मीटर कॉपर तार बरामद।