Agra News: Search is on for people who came to Agra from abroad after China-returnee test positive…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विदेश से लौटे लोगों की हो रही खोजबीन. चीन से जो लौटा उसके चक्कर में 37 लोगों की हुई है जांच. कहीं आपकी कॉलोनी में तो नहीं लौटा कोई विदेश से
आगरा में हाल फिलहाल में विदेश से आए लोगों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास इसका कोई रिकॉर्ड तो नहीं है कि कितने लोग विदेश से एक सप्ताह के अंदर लौटे हैं लेकिन जो भी लोग लौटे हैं उनके खोजबीन की जा रही है. बता दें कि 23 दिसंबर को चीन से लौटे वहां की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले मैनेजर के आगरा पहुंचने पर उसकी जांच हुई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला है. इस व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं और होम क्वारंटीन भी कर दिया गया है. इसके साथ ही इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले पत्नी, बेटा, दूध वाला सहित कॉलोनी के 37 लोगों की जांच की जा रही है.

जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल
चीन में ओमिक्रॉन बीएफ .7 वैरिएंट से संक्रमण फैल रहा है, चीन से लौटे एग्जीक्यूटिव किस वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं। इसके लिए उनके भी सैंपल लिए गए हैं, वैरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं.
विदेशी पर्यटकों के लिए सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताजमहल के पूर्वी और पश्चिम गेट के साथ ही रेलवे स्टेशन पर विदेशियों के सैंपल लिए. इसका ब्योरा भी दर्ज किया गया है. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. घबराएं नहीं मास्क पहनें और बचाव करें.