Agra News: Second accused of raping a 15-year-old girl in Agra also arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 10वीं की छात्रा का रेप करने के बाद 50 मीटर तक जंगल में घसीटा. दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा जेल. वीडियो के लिए करें क्लिक
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में जंगल में लहूलुहान हालत में मिली युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। शुक्रवार शाम को पुलिस ने जहां डवली फतेहपुर सीकरी के रहने वाले 12वीं के छात्र गणेश को अरेस्ट किया था तो वहीं अब उसके दोस्त और दूसरा आरोपी संतोष को भी पुलिस ने आज अरेस्ट कर लिया है. पुलिस संतोष से पूछताछ कर रही है।
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में घर से अपनी मौसी के लिए निकली 14 साल की किशोरी अगले दिन शुक्रवार को जंगल में खून से लथपथ मिली थी, शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं थी। किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाए थे कि उसके साथ बाइक सवार युवकों ने रेप किया, पता न चल जाए, उसकी हत्या करने की कोशिश की। युवती को मरा समझ कर जंगल में छोड़कर चले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

दोनेां आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने रात को 12 वीं के छात्र गणेश को अरेस्ट कर लिया, वह डावली फतेहपुर सीकरी का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि किशोरी अपने घर से निकली थी, गणेश के साथ उसका दोस्त संतोष था, युवती को उन्होंने बाइक पर बिठाया और रेस्टोरेंट में ले गए। यहां नाश्ता किया, इसके बाद युवती को छोड़ने के लिए गांव जा रहे थे, गणेश और संतोष के बीच विवाद हो गया, गणेश का कहना है कि उसने रेप नहीं किया है लेकिन जिस हालत में युवती मिली थी उससे पुलिस को गणेश की बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है। किशोरी के होश में आने पर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे, इसके बाद ही पूरा मामला पता चल सकेगा। आज पुलिस ने दूसरे आरोपी संतोष को भी अरेस्ट कर लिया।