आगरालीक्स ..(Agra Crime News ).आगरा में डेयरी संचालक की स्कूटी से गार्ड ने पेट्रोल निकाली और आग लगा दी, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे।
आगरा के शहर क्षेत्र स्थित राज मिल्क प्रोडक्ट एंड स्वीटस के संचालक सौरभ बघेल ताजगंज पुरानी मंडी में रहते हैं। उनकी दुकान पर निजी कंपनी का गार्ड तैनात है, गार्ड अजीत यादव 25 मार्च को दुकान पर डयूटी कर रहा था। रात दो बजे सौरभ बघेल पर फोन आया, फोन एक आटो चालक ने किया था उसने बताया कि स्कूटी में आग लग गई है, वे दुकान पर पहुंच गए स्कूटी जल गई थी लेकिन गार्ड वहां नहीं मिला।
सीसीटीवी में दिखा गार्ड
इसके बाद सीसीटीवी चेक किए गए, सीसीटीवी में गार्ड स्कूटी में आग लगाते हुए दिखाई दिया। इस मामले में निजी कंपनी जिसके द्वारा सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया था उससे बात की, उन्होंने बताया कि गार्ड को कुछ समस्या है वह पहले भी आग लगा चुका है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कमार ने बताया कि आरोपी गार्ड को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
मनोरोग होने पर आते हैं आग लगाने के विचार
आग लगने के बार बार विचार आना भी मनोरोग है, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर के अनुसार, किसी व्यक्ति को बार बार ऐसे विचार आते हैं कि वह आग लगाए तो उसे मनोचिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए, दवा लेने से यह ठीक हो जाता है।