Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Seminar on mindfulness meditation held at Dr. MPS World School, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुआ माइंडफुलनैस मैडीटेशन पर सेमीनार. आध्यात्म, योग, ध्यान, मानसिक शांति के लिये विशेष विधियों व तरीकों के बारे में विस्तार से बताया
सिकंदरा आगरा स्थित डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में दिनांक 01 दिसंबर 2023 को सामाजिक संस्था परिवार की पहल द्वारा अतुल्य भारत कल्चरल सेंटर में माइंडफुलनेस मैडीटेशन विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ, डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह व परिवार की पहल संस्था की अध्यक्षा व पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल श्री आर के एस भदौरिया की धर्मपत्नी श्रीमती आशा भदौरिया व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
प्रथम सत्र में आध्यात्मिक गुरु व ध्यानयोग प्रशिक्षक आचार्य विनोद शर्मा ने माइंडफुलनैस मैडीटेशन विषय पर आध्यात्म, योग, ध्यान, मानसिक शांति के लिये विशेष विधियों व तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। इसके उपरान्त परिवार की पहल की अध्यक्षा श्रीमती आशा भदौरिया ने रीयूजिंग हाउसहोल्ड थिंग्स एण्ड देयर बेनीफिट्स विषय पर अपना व्याख्यान दिया। डा. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंन्स्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करने के उपरान्त अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा और संस्कार आध्यात्मिक उन्नति का आधार हैं जिससे एक सफल जीवन का निर्माण होता है। इस अवसर पर परिवार की पहल संस्था की पदाधिकारी शशि भदौरिया, संध्या शर्मा व अन्य सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई, कार्यक्रम का सफल संचालन अदिति सिंह ने किया। डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य डा. सीबी जदली, डीन एकेडमिक्स एच एल गुप्ता, सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा।