आगरालीक्स…आगरा में कानफोडू लाउडस्पीकर की आवाज से मरीज और बुजुर्ग परेशान, सबसे ज्यादा समस्या दयालबाग में। अपील, आपकी वजह से कोई परेशान न हो, यह भी देवी मां की पूजा ही है। लाउडस्पीकर की आवाज रखें कम
नवरात्र में देवी मां के जयकारे गूंज रहे हैं। दयालबाग में केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर लाउडस्पीकर की तेज आवाज से आस पास की कॉलोनियों में रहने वाले लोग परेशान हैं। रात भर लाउडस्पीकर बजने से बुजुर्ग और ह्रदय रोग से पीड़ित मरीजों केा परेशान हैं।
80 डेसिबल से अधिक की आवाज पर रोक
सार्वजनिक स्थानों पर 80 डेसिबल से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर चलाने पर रोक है। इससे अधिक आवाज कानों के लिए घातक हो सकती है। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजीव पचौरी ने बताया कि लगातार तेज आवाज से कानों के सुनने पर असर पड़ सकता है। अचानक से तेज आवाज होने से कान के पर्दे को भी नुकसान हो सकता है। कई दिनों तक कान गुम रह सकते हैं।