आगरालीक्स…आगरा के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट सर्जन प्रो. डॉ. प्रशांत लवानिया बने एसएन में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष…
आगरा के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट सर्जन प्रोफेसर डॉ प्रशांत लवानिया को एस.एन. मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग का विभाग अध्यक्ष बनाया गया। डॉ प्रशांत लवानिया यूरोसर्जन है उन्होंने एमसीएच यूरोलॉजी की डिग्री संजय गांधी पीजीआई लखनऊ से प्राप्त की है। यूरोलॉजी के क्षेत्र में प्रोस्टेट एवं पथरी को लेजर विधि द्वारा ऑपरेशन में उनका विशेष अनुभव है। उनको इसी वर्ष एम्स मदुरई का प्रेसिडेंट बनाया गया है।