आगरालीक्स ….आगरा में एक शिक्षिका के मोबाइल पर वीडियो कॉल आई, वे गाउन में थी, सेक्सोटोर्शन का हुई शिकार, एक व्यापारी भी ब्लैकमेलिंग का शिकार।

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली महिला शिक्षिका के पास सात दिन पहले वीडियो कॉल आई, उस समय शिक्षिका घर पर थी और गाउन पहने हुई थी। उन्होंने वीडियो कॉल रिसीव कर ली, कुछ देर बाद ही कॉल डिसकनेक्ट हो गई। इसके कुछ देर बाद उनके नंबर पर व्हाटस मैसेज आए, मैसेज में फोटो थे उन्होंने फोटो देखे तो होश उड़ गए। व्हाटस एप पर उनके ही फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर भेजा गया था इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाना लगा। वे घबरा गई, अपने परिचितों को बताया। इस मामले में थाना सिकंदरा में तहरीर दी गई है।
व्यापारी भी सेक्सोटोर्शन के शिकार
इसी तरह का एक मामला व्यापारी से जुड़ा हुआ है। व्यापारी के पास वीडियो कॉल आई, उन्होंने कॉल रिसीव कर ली। इसके बाद उनके आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर 40 हजार रुपये की मांग की जा रही है, उन्होंने भी शिकायत की है।