Agra News : SGST raid against mining in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में वाणिज्य कर विभाग की टीम के छापे, 24 मंकदमे दर्ज।
आगरा में खनन माफिया बेखौफ हैं, सैंया टोल प्लाजा का बूम तोड़कर एक के बाद एक कई चंबल सेंड से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही वाणिज्य कर विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है।
वाणिज्य कर विभाग की टीम ने 24 मुकदमे किए दर्ज
वाणिज्य कर विभाग टीम ने रोहता क्षेत्र पहुंचकर सैंया रोड से आने वाली गिट्टी, सेंड और रोड़ी से लदे ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों से डंप किए जाने वाले माल का स्थलीय निरीक्षण किया। रोहता पर सड़क के दोनों तरफ बड़े-बड़े प्लाट में आठ-10 छोटे-छोटे व्यापारियों द्वारा गिट्टी बालू के ढ़ेर लगवाकर और सड़क पर गुमटी बनाकर उसकी बिक्री की जा रही है। कार्रवाई ज्वाइंट कमिश्नर केएन पाल और रवि शेखर सिंह के निर्देश पर वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा के डिप्टी कमिश्नर डा. विनोद तिवारी, असिस्टेंट कमिश्नर अनिल कुमार मिश्रा व विजय यादव के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने ईट की कई ट्रालियों को कब्जे में लेकर 24 मुकदमे दर्ज किए, इनमें आठ नामजद और 16 अज्ञात में हैं। नामजद व्यापारियों की कर योग्य सीमा का आंकलन विभाग कर रहा है, सीमा से अधिक व करापवंचन में लिप्त पाए जाने पर विभाग भी कार्रवाई करेगा।