Agra News: Congress protested against Home Minister Amit Shah in
Agra News : SGST raid on HMA Group in Agra & Aligarh #agra
आगरालीक्स….. आगरा में देश के तीसरे नंबर के मीट निर्यातक एचएमए ग्रुप पर राज्य जीएसटी का छापा, 60 अधिकारियों की टीम जांच में जुटी।
बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो और उनके परिजनों के नाम से एचएमए ग्रुप संचालित है। एचएमए ग्रुप पैकेज्ड फ्रोजन मीट का देश का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। शनिवार को राज्य जीएसटी की टीम ने एचएमए ग्रुप की कुबेरपुर स्थित फैक्ट्री, फतेहाबाद रोड और संजय प्लेस स्थित कार्यालय पर एक साथ छापा मारा।
16 टीमें जांच में जुटी
एचएमए ग्रुप की फैक्ट्री के साथ ही फतेहाबाद और संजय प्लेस स्थित कार्यालय पर 16 टीमें जांच में जुटी हैं। 60 से अधिक अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। फैक्ट्री और कार्यालय में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और जो कार्यालय में मौजूद कर्मचारी हैं उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया गया है।
एचएमए ग्रुप की अलीगढ़ स्थित फैक्ट्री में भी कार्रवाई
जीएसटी की एक टीम एचएमए ग्रुप की अलीगढ़ स्थित फैक्ट्री में भी कार्रवाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने अलीगढ़ में एचएमए ग्रुप की फैक्ट्री में सात करोड़ के उत्पाद सीज किए हैं।
नवंबर में आयकर विभाग ने मारा था छापा
एचएमए ग्रुप पर यह दूसरी कार्रवाई है, इससे पहले नवंबर में आयकर विभाग की टीम ने एक साथ एचएमए ग्रुप के तीन दर्जन स्थानों पर छापा मारा था।
अभी चल रही कार्रवाई
एसजीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अजय कुमार सिंह का मीडिया से कहना है कि मीट निर्यातक ग्रुप पर अभी कार्रवाई चल रही है, कार्रवाई पूरी होने पर स्थिति स्पष्ट होगी।