आगरालीक्स ….आगरा में एडीए की शास्त्रीपुरम हाईट्स के 100 फ्लैट की बिक्री की जाएगी, आज लोगों के लिए शास्त्रीपुरम हाईट्स खोल दी जाएगी, जानें पूरी प्रक्रिया।
एडीए द्वारा विकसित की गई शास्त्रीपुरम हाईट्स की आल प्री लांचिंग होगी, शास्त्रीपुरम हाईट्स में एडीए के अधिकारी बैठेंगे और ई नीलामी की जानकारी देंगे। शास्त्रीपुरम हाईट्स के वन, टू और थ्री बीएचके के 100 फ्लैट की ई नीलामी की जाएगी। ई नीलामी की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी, इससे पहले प्री लांचिंग में लोगों को शास्त्रीपुरम हाईट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी और ई नीलामी की प्रक्रिया बताई जाएगी। एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि रविवार को प्री लांचिंग में लोग शास्त्रीपुरम हाईट्स के फ्लैट देख सकते हैं। सोमवार से ई नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैंक से लोन की सुविधा भी दी जाएगी।
इस तरह ई नीलामी में हो सकेंगे शामिल
ई नीलामी में शामिल होने के लिए एडीए की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है, पंजीकरण का शुल्क 1500 रुपये रखा गया है जो लोग पंजीकरण कराएंगे वे ही ई नीलामी में शामिल हो सकेंगे
ई नीलामी में शामिल होने के लिए फ्लैट के कुल कीमत की 10 प्रतिशत धनराशि आनलाइन जमा करनी होगी, ई नीलामी से संपत्ति न मिलने पर यह वापस कर दी जाएगी