Agra News: Shri Ram Katha by Santshree Vijay Kaushal Ji Maharaj in Agra from 15th September at Kothi Meena Bazaar field…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में संतश्री विजय कौशल जी महाराज द्वारा श्रीराम कथा 15 सिंबर से कोठी मीना बाजार में. आज श्रीराम के जयकारों संग भक्तों ने दी आहूति, सफल हो श्रीहरि की भक्ति
श्रीहरि की भक्ति के उत्साह में डूबे भक्तजन और प्रांगण में गूंजते सियाराम के जयकारे। सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थित में आज हवन की पवित्र अग्नि में आहूति देकर श्रीराम कथा व श्रीहरि के प्रति भक्ति की सफलता के लिए प्रार्थना की गई। हवन में प्रथम आहूति मुख्य यजमान सलिल गोयल व उषा बंसल दी। मंगलमय परिवार द्वारा 15-22 दिसम्बर तक सीता धाम (कोठी मीना बाजार) में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के शुभ कार्य आज कथा स्थल पर आयोजित भूमि पूजन के साथ प्रारम्भ हो गए। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी भक्तों ने हवन पूजन में भाग लिया और विश्व शांति के लिए प्रारर्थना की।
मंगलमय परिवार द्वारा आयोजित श्रीराम कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। समिति के महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि कथा वाचक संत श्री विजय कौशल जी महाराज होंगे। आठ दिसम्बर को स्नेह मिलन समारोह का आयोजन अग्रवाल सेवा सदन लोहामंडी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें संतश्री विजय कौशल जी महाराज भी शामिल होंगे। 13 दिसम्बर को कथा स्थल पर दोपहर 2 बजे से मेहंदी उत्सव व कलश सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 14 फरवरी को प्रातः 9 बजे मंगल कलश यात्रा का शुभारम्भ चिन्ताहरण महादेव मंदिर से होगा। बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचेगी। 15 से 22 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से कथा प्रारम्भ होकर शाम 5 बजे तक होगी।
भूमि पूजन के उपरान्त आरती कर सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से घनश्याम दास अग्रवाल, कमल नयन फतेहपुरिया, महावीर मंगल, रूप किशोर अग्रवाल, महेश गोयल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, हेमन्त भोजवानी, मुकेश नेचुरल, पीके गोयल, रेखा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, निकिता ग्रवाल, सुमन मंगल, रीना, नीलू, पूजा भोजवानी, मीरा अग्रवाल, ऋतु मित्तल, वंदना गर्ग आदि उपस्थित थीं।