3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Viral Video: To make a reel, put mud on a Thar and ran it on the highway…#agranews
आगरालीक्स…रील बनाने के लिए थार पर मिट्टी डालकर हाइवे पर दौड़ाई. मिट्टी उड़ने से हाइवे पर उड़ा धूल का गुबार, अन्य वाहन चालकों की आंखों में घुसी धूल, देखें वीडियो…अब पुलिस ने काटा 24 हजार का चालान.
रील्स बनाने के लिए लोगों द्वारा अजब—गजब मामले सामने आते रहते हैं. इसी तरह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रील बनाने के लिए युवक ने थार की छत पर मिट्टी डाल दी और फिर इसके बाद हाइवे पर तेज रफ्तार में थार को दौड़ाया. इससे थार से उड़ती धूल ने अन्य वाहन चालकों को परेशान किया और कइयों की आंखों में धूल भी घुस गई.
यह वायरल वीडियो मेरठ के गढ़मुक्तेश्वर हाइवे पर हुई हे. मिट्टी इतनी उड़ी कि हाइवे पर धूल का गुबार बन गया. यह थार मुंउाली निवासी इंतजार अली पुत्र याकूब के नाम से रजिस्टर्ड है. उसका बेटा ही थान की छत पर मिट्टी डालकर दौड़ा रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और इस पर 24 हजार का चालान कर दिया.