आगरालीक्स..आगरा में पांच शातिर चोर पकड़े गए हैं. इनकी नजर में रहती थीं शहर की बड़ी कोठियां. यहां के रहने वाले हैं सभी…
आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के आभूषण, अवैध असलाह व चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं. रविवार को थाना सिकंदरा पुलिस गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि कुछ चोर ठेका के पीछे खाली जगह पर चोरी के सामान का बंटवारा करते हुए चोरी की योजना बना रहे हैं. इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची. पुलिस को देखते ही चोर वहां से भागने लगे लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर पांचों अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया.
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, आभूषण, 27 हजार 400 रुपये कैश, एक—एक सब्बल लोहा व एक प्लास बरामद किया है. पूछताछ में इन सभी ने बताया कि इनकी नजर में शहर की बड़ी कोठियां रहती थीं. मौका मिलते ही ये इन कोठियों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
शिवम सक्सेना पुत्र लक्ष्मण निवासी दीपनगर दहतोरा
शिवम माहौर पुत्र प्रकाश निवासी शारदा विहार थाना जगदीशपुरा
दिलीप पुत्र नारायन सिंह निवासी नगला पातीराम बिचपुरी
शानू पुत्र सलीम निवासी शारदा विहार बिचपुरी
गुड्डू पुत्र कल्लू निवासी नई आबादी लड़ामदा थाना जगदीशपुरा
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ थाना सिकंदरा और थाना जगदीशपुरा में कई मुकदमे दर्ज हैं.