आगरालीक्स…अजब—गजब. विवि की सेमेस्टर परीक्षा में स्वकेंद्र छात्राओं के लिए बने कॉलेज छात्रों का जेंडर चेंज करवाकर दिलवा रहे थे परीक्षा. 6 परीक्षा केंद्र बदले गए
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की चल रही सेमेस्टर परीक्षा में अजब—गजब मामले का खुलासा हुआ है. छात्राओं के लिए स्वकेंद्र की व्यवस्था की आड़ में निजी कॉलेजों ने परीक्षा फार्म में छात्रों का जेंडर ही चेंज करवा दिया. यही नहीं छात्रों को उनके बीच में बैठाकर परीक्षाएं भी दिलवाई जा रही थीं.
विवि द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार मैनपुरी के रुस्तमपुर बरौली स्थित मेजर अंगद सिंह कॉलेज, मैनपुरली के ही इटावा रोड स्थित एसबीडी कॉलेज आफ साइंस एंड एजूकेशन और मथुरा के पतलौनी स्थिति गुलकंदी लाला राम कॉलेज ने तथ्यों को छुपाकर धोखाधड़ी से पुरुष परीक्षार्थियों का जेंडर परिवर्तित कर दिया. इसके फलस्वरूप संदर्भित पुरुष परीक्षार्थी कॉल्ेज की सवकेंद्र की सुविधा पाई हुई छात्राओं के साथ परीक्षा में सम्मिलित करा दिए गए. आईईटी खंदारी के सीसीटीवी मॉनिटरिंग सेंटर की जांच में इस मामले को पकड़ा गया. कुलपति ने इसे संज्ञान में लेते हुए शुचिता और नकलविहीन परीक्षाएं कराए जाने के क्रम में तत्काल प्रभाव से परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिए हैं और संबद्ध महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र को परिवर्तित कर किदया गया है. 27 नवंबर से बदले हुए परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा होगी.
27 नवंबर से इन कॉलेजों की परीक्षाएं परिवर्तित इन केंद्रों पर होंगी
मेजर अंगद सिंह महाविद्यालय मैनपुरी का परीक्षा केंद्र अब चंद्र कमल महाविद्यालय बिचवान मैनपुरी होगा
एसबीडी कालेज आफ साइंस एंड एजुकेशन मैनपुरी का परीक्षा केंद्र श्री एमएच चौहान महाविद्यालय हरिदर्शन नगर मैनपुरी होगा
जय मां इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन मैनपुरी का परीक्षा केंद्र अब धीरेंद्र पाल सिंह इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन मैनपुरी होगा
धीरेंद्र पाल सिंह इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन मैनपुरी का परीक्षा केंद्र अब शांति देवी महाविद्यालय आवास विकास कालोनी मैनपुरी होगा
गुलकंदी राम महाविद्यालय मथुरा का परीक्षा केंद्र अब बोहरे नारायन सिंह आर्य डिग्री कालेज बल्देव मथुरा होगा
एसएमएस महाविद्यालय नगला सजना मथुरा का परीक्षा केंद्र अब श्रीमती लीला देवी कालेज मंगना बल्देव मथुरा