Agra News: Health department raids two hospitals operating in Shahdara, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के इस अस्पताल में नहीं मिली फायर एनओसी. मरीजों की भर्ती पर लगाई रोक, हॉस्पिटल को बंद करने की भी संस्तुति. एक अन्य अस्पताल को भी नोटिस जारी…
आगरा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अस्पतालों में फायर एनओसी की जांच की जा रही है. अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की जा रही है और लगातार छापे मारे जा रहे हैं. इसी क्रम में आज शाहदरा के दो अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है. एक अस्पताल को क्षमता से अधिक बैड मिलने पर जहां कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तो वहीं दूसरे अस्पताल पर फायर एनओसी नहीं मिली है. इस अस्पताल पर मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है और हॉस्पिटल को बंद करने की भी संस्तुति की है.
नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र लवानिया और जिला निरीक्षक जगपाल सिंह चाहर द्वारा आज शाहदरा के दो अस्पतालों पर छापा मारा गया. यहां संचालित ग्लोबल हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर नहीं मिला. अस्पताल में सिर्फ छह बेड स्वीकृत थे लेकिन 15 बेड पड़े मिले. तीन मरीज भी भर्ती थे. अस्पताल की फायर एनओसी भी नहीं मिली. अस्पताल के संचालक उमाशंकर से इस बाबत पूछा गया तो वो जानकारी नहीं दे सके. टीम ने अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है और यहां भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर दिया है. अस्पताल को बंद कराने की संस्तुति भी रिपोर्ट में की गई है.
इसके अलावा शाहदरा में ही संचालित आशीर्वाद अस्पताल पर छापा मारा तो यहां भी स्वीकृत बेड से अधिक बेड पड़े मिले. टीम ने तत्काल बेड हटाने के निर्देश दिए. अस्पताल को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.