आगरालीक्स…आगरा के सेन्ट्रल आगरा पब्लिक स्कूल के छह स्टूडेंट इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में खेलेंगे. स्पेन में होगा टूर्नामेंट. नेशनल किक चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर हुए चयनित
सेन्ट्रल आगरा पब्लिक स्कूल, शाहदरा चैक पोस्ट, आगरा के विद्यार्थियों ने तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में जनवरी 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उज्जवल सारस्वत (स्वर्ण पदक), आशीष सिकरवार, डेविड शाक्य, मन गौतम, नेहा बघेल, अंशिका राज (सभी रजत पदक) के विजेता रहे तथा उपरोक्त सभी छात्र छात्राओं का चयन विश्व स्तरीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।
यह विश्व चैम्पियनशिप आगामी दिसम्बर 2024 में स्पेन में आयोजित होगी। इनके साथ ही मानसी सिकरवार, अंशिका यादव, आयुष वशिष्ठ, मोहित त्यागी व अवनी त्यागी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। उक्त प्रतियोगिता में सभी प्रदेशों की टीम ने भाग लिया और उत्तर प्रदेश की टीम को प्रथम पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व कोच आलोक चौधरी का उल्लेखनीय योगदान रहा। आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स (एपीजीआई) के चैयरमेन महेशचन्द शर्मा, वाइस चैयरमेन अभिनव शर्मा तथा सचिव अनिकेत शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम त्रिवेदी, अकेडमिक प्रभारी देवेन्द्र सिंह वर्मा व प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र यादव ने सभी विजेजा छात्र-छात्राओं को फूल माला व स्वाफा पहनाकर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।