Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Agra’s new Police Commissioner J Ravindra Gaur took charge…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के नये पुलिस कमिश्नरेट जे रविंद्र गौड़ ने संभाला चार्ज.
पुलिस कमिश्नरेट आगरा में नवागत कमिश्नर आफ पुलिस जे रविंद्र गौड़ ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है. जे रविंद्र गौड़ आगरा में दूसरे कमिश्नर आफ पुलिस हैं. इनसे पहले डॉ. प्रीतिंदर सिंह आगरा के पहले पुलिस आयुक्त थे. आईपीएस जे रविंद्र गौड़ महबूब नगर आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और 2005 बैच के आईपीएस हैं. वे इससे पहले गोरखपुर के आईजी के पद पर कार्यरत थे.
आगरा पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद पहले पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने नवंबर 2022 में ज्वाइन किया था. एक साल से अधिक समय तक वे आगरा में रहे.