आगरालीक्स…आगरा में स्लॉटर हाउस सील. डीएम द्वारा गठित समिति ने की कार्रवाई. विवादों में रहा है यह स्लॉटर हाउस
आगरा के कुबेरपुर स्थित नगर निगम के स्लाटर हाउस को सील कर दिया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कराए गए सर्वे और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आज प्रशासन ने इसे सील कर दिया है. यह स्लॉटर हाउस लंबे समय से बंद पड़ा हुआ था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कराया था सर्वे
दिल्ली स्थित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ग्रोसरी इंडस्ट्रीज का सर्वे थर्ड पार्टी से कराया जाता है. थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन में स्लॉटर हाउस अस्थायी रूप से बंद मिला. इसके आधार पर रिपोर्ट दी गई थी. स्लाटर हाउस का संचालन नही होने की वजह से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे सील करने को कहा था.
विवादों में रहा है यह स्लॉटर हाउस
कुबेरपुर स्थित यह स्लॉटर हाउस अगस्त 2023 से बंद था, लेकिन यह स्लॉटर हाउस हमेशा किसी ने किसी कारणों से विवाद में रहा है. कभी मीट कारोबारियों द्वारा इसको लेकर हंगामा बरता गया तो कभी बंद होने के बावजूद आए 4 लाख रुपये के बिल पर सवाल उठाए गए. फरवरी 2024 में इस स्लॉटर हाउस का बिल 4 लाख रुपये आया था. इस पर भाजपा पार्षदों ने यह सवाल भी उठाया था कि अगर यह बंद है तो चार लाख का बिल कैसे आ गया. उन्होंने स्लॉटर हाउस में चोरी छुपे मशीनों के चलने और फिर बिजली के बिल आने का आरोप लगाया. इसके अलावा इस दौरान स्लॉटर हउस से निकले मीट को ले जाने वाले वाहनों के गेट पास की रसीदें भी सार्वजनिक की गई थीं.