Video News: SN doctors also made efforts to control the fire…#agranews
आगरालीक्स….आगरा के बाजार में भीषण आग पर काबू पाने के लिए ‘आपरेशन डॉक्टर्स’. वीडियो में देखें कैसे डॉक्टरों ने भी आग पर काबू पानी के लिए किए भरसक प्रयास. करोड़ों का नुकसान
आगरा के हॉस्पिटल रोड सिंधी बाजार के पास लगी भीषण आग से हर कोई दहशत में आ गया. आग की विकरालता इतनी अधिक थी कि दोनेां तरफ के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए. आग पर काबू पाने के लिए एक और जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने भी अपने भरसक प्रयास किए.
एसएन मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने आग को बुझाने के लिए एक तरह से ‘आपरेशन डॉक्टर’ चलाया. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम हाउस का पीछे वाला गेटा खोला और नई सर्जरी विभाग की बिल्डिंग से फायर टेंडर के जरिए पानी की पाइपलाइन यहां से निकाल दी. इसके बाद डॉक्टरों ने भी अपनी तरफ से आग पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास किए.
भीषण आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका
कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग से एक साथ कई दुकानों में आग लगी है. आग की चपेट में आई कई दुकानें खाक हो गईं और इनमें करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग दोनों तरफ लगी, इसकी भी जांच की जा रही है.