Agra News : SNMC, Agra Junior Doctor send to jail in molestation charges of 11 year old patient #Agra
आगरालीक्स …Agra News : .आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 6 वीं की छात्रा से अश्लील हरकत करने में गंभीर धाराओं में जूनियर डॉक्टर को जेल, आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान। कमरा नंबर 209 में क्या हुआ, जांच करेंगी तीन कमेटी। ( Agra News : SNMC, Agra Junior Doctor send to jail in molestation charges of 11 year old patient )
आगरा के एसएन मेडिकल में छह सितंबर को टाइफाइड बिगड़ जाने पर शाहगंज क्षेत्र की 11 साल की कक्षा 6 की बालिका को एसएन इमरजेंसी में भर्ती किया गया, दो दिन आईसीयू के बाद बालिका का वार्ड में इलाज चल रहा था। बालिका वार्ड नंबर 208 में भर्ती थी, इसके बगल में 209 कमरा जूनियर डॉक्टरों के लिए है।
कमरे में छात्रा के साथ अश्लील हकरत करने के आरोप
छात्रा की मां का आरोप है कि मंगलवार रात 11.30 बजे एसएन के बाल रोग विभाग का जूनियर डॉक्टर दिलशाद हुसैन मूल निवासी बरेली उनकी बेटी को चेकअप के बहाने अपने कमरा नंबर 209 में ले गया। जबकि वे कपड़े बदलने के लिए बगल में स्थित वार्ड नंबर 208 में गईं थी, जूनियर डॉक्टर ने बेटी के साथ अश्लील हरकत की, वह रोते हुए वार्ड में भागकर आई। रात में ही कॉलेज प्रशासन के साथ ही पीड़िता के परिजन पहुंच गए। बुधवार दोपहर में मुकदमा दर्ज करने के बाद रात को जूनियर डॉक्टर दिलशाद हुसैन को जेल भेज दिया गया।
तीन कमेंटी करेंगी जांच
जूनियर डॉक्टर दिलशाद हुसैन को निलंबित करने के साथ ही कॉलेज के स्तर से तीन कमेटी बनाई गई हैं। ये घटनास्थल कमरा नंबर 209 के साथ ही वार्ड में जांच करेंगी, कमेटी को जांच के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।
जूनियर डॉक्टर पर मुकदमे में लगाई गईं धाराएं
पाक्सो एक्ट के अलावा भारतीय न्याय सहिता की धारा 64 (2 ) और 65 (2 ) में मुकदमा दर्ज किया गया है।
धारा 64 (2 ) में अस्पताल के प्रबंधन या कर्मचारी द्वारा किसी मरीज के साथ दुष्कर्म करना, इस धारा में 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा है।
धारा 65 (2 ) 12 साल से कम आयु की बालिका के साथ दुष्कर्म करने पर कम से कम 20 साल का कठोर कारावास है।