Agra News: SNMC Agra medical students beatup resident doctor during new year party…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में नये साल की पार्टी में जूनियरों ने सीनियर डॉक्टर को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा…जानिए क्या है मामला
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में नये साल की पार्टी में मेडिकल स्टूडेंट्स ने एक रेजीडेंट डॉक्टर की पिटाई लगा दी. इस मामले को लेकर सीनियर डॉक्टरों में भी आक्रोश फैल गया. इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए प्रोक्टोरियल बोर्ड की कमेठी का गठन किया गया है जिसमें दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे. हालांकि दोनों पक्षों में समझौता किया जा रहा है.
ये है पूरा मामला
मामला नये साल की रात का है. एसएन के सीनियर बॉयज हॉस्टल में रात को करीब एक—दो बजे नये साल की पार्टी चल रही थी. बताया जाता है कि पार्टी में रात को एमबीबीएस 2016 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स यहां पहुंच गए. पार्टी में आने के बाद इनका किसी बात को लेकर एक रेजीडेंट डॉक्टर प्रथम वर्ष के साथ विवाद हो गया. इस पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने सीनियर डॉक्टर की पिटाई लगा दी जिससे उसके शरीर में काफी चोट आ गईं. अगले दिन इस मामले को लेकर सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर भी आक्रोशित हो गए.
विवाद की जानकारी एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी हो गई. हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो रहा है लेकिन कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के लिए प्रोक्टोरियल बोर्ड की कमेठी गठित कर दी है. जिसमें दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे. मेडिकल छात्र 2016 बैच के हैं जिनकी एमबीबीएस भी पूरी हो चुकी है. ये हॉस्टल में नहीं रहते हैं और बाहर रहते हैं, लेकिन न्यू ईयर की पार्टी में ये उस दिन यहां पहुंच गए.
इस मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि विवाद गलतफहमी और रात को न पहचान पाने के कारण हुआ है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. जांच के लिए प्रोक्टोरियल बोर्ड की कमेटी गठित की गई है.