World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra News: Soldier Security Jawan and Soldier Security Supervisor recruitment in Agra from 22 March…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती होने जा रही है. बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर. जानिए योग्यता, उम्र और नौकरी में मिलने वाली सुविधाएं
आगरा के सभी ब्लॉक में 22 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर/एसआईएस अधिकारी सेवा के शिविर लगाए जा रहे हैं। जनपद के समस्त ब्लॉक लेवल पर एसआईएस सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद/राकेश चौधरी ने देते हुए बताया कि भर्ती के लिए हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई-167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई-170 सेमी0 व उम्र-21 से 37 वर्ष एवं वजन-56 से 90 किग्रा होना चाहिए।

नौकरी में ये मिलेंगी सुविधाएं
उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें जैसे- पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत, लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी।
शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज दिनांक 22 मार्च को अछनेरा ब्लॉक, 23 मार्च को फतेहपुर सीकरी ब्लॉक, 24 मार्च को फतेहाबाद ब्लॉक, 25 मार्च जैतपुर कला ब्लॉक, 27 मार्च खंदौली ब्लॉक, 28 मार्च खेरागढ़ ब्लॉक/बरौली अहीर ब्लॉक, 29 मार्च सैयां ब्लॉक/अकोला ब्लॉक, 30 मार्च शमसाबाद ब्लॉक/ बिचपुरी ब्लॉक, 31 मार्च बाह ब्लॉक/एत्मादपुर ब्लॉक, 1 अप्रैल पिनाहट ब्लॉक/ जगनेर ब्लॉक, आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले या अन्य जिले का भी हो, किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं, उक्त हेतु अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नं0-ः8295891474, 9667571515, 8707068519, 7838282197 पर सम्पर्क करें।