Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Vice-Chancellor took convocation ceremony and finance committee meeting…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डीबीआरए विवि के दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू. कुलपति ने वित्त समिति की बैठक भी ली
सोमवार को आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क स्थित बृहस्पति भवन परिसर में 14 अप्रैल को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए एक बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रोफ़ेसर आशु रानी की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दीक्षांत समारोह को लेकर बनाई गई सभी समितियों के समन्वयक और सह संयोजक शामिल हुए और आगे की कार्य व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया।

इसके अलावा कुलपति प्रोफ आशु रानी ने वित्त समिति की बैठक भी ली। बैठक में प्रो. अजय तनेजा (प्रति कुलपति), लियाकत अली (अपर निदेशक), डॉ. विनोद कुमार (कुलसचिव), सतेन्द्र कुमार (वित्त अधिकारी), डॉ. ओम प्रकाश (परीक्षा नियंत्रक), पवन कुमार (सहायक कुलसचिव, प्रशा.) एवं अनूप केशरवानी (सहायक कुलसचिव, लेखा) आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में डॉ. रेखा रानी तिवारी और प्रो. सुधांशु पांडेय का ऑनलाइन माध्यम से जुड़ना हुआ। बैठक में पूर्व वित्त समिति की बैठक के कार्यवृत्त की संपुष्टि पर विचार के साथ ही बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं अनुमानित वर्ष 2023-24 पर विचार किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय में NAAC की विजिट को ध्यान में रखकर एवं विश्वविद्यालय हित में कई फैसलों पर अनुमोदन प्रदान किया गया साथ कि कुछ मुद्दों पर समितियों का गठन किया गया।